WE News

Paytm की कौन-कौन सी सर्विस 29 फरवरी के बाद जारी रहेंगी?

WE NEWSWE NEWS

Which services of Paytm will continue after February 29?

अगर आप भी बैंकिग के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। आरबीआई (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कुछ सेवाओं पर रोक लगाई है। हालांकि, कस्टमर को ट्रांसफर और विड्रॉल की अनुमति होगी। अब ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि RBI के इस कदम का यूजर्स पर क्या असर पड़ेगा तो जानने के लिए पढ़ें पूरा ब्लॉग। 

Paytm के खिलाफ क्या है RBI का एक्शन?

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर बड़ी कार्रवाई की है। भारती रिजर्व बैंक (Indian Reserve Bank) ने ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट और फास्टैग में जमा या टॉप-अप स्वीकार करने पर रोक लगा दी है। साथ ही नए ग्राहकों को जोड़ने पर भी रोक लगा दी है। कहा जा रहा है कि लंबे समय से पेटीएम बैंकिंग रेगुलेशन को लेकर अनियमितताएं बरत रहा था। इसी सिलसिले में आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक के ऊपर यह कार्रवाई की है।

किन सेवाओं पर नहीं पड़ेगा असर?

यहां आपको बता दें कि पेटीएम पर जो बैन लगा है वो सिर्फ और सिर्फ पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Bank) की सर्विसेस पर है। इससे पेटीएम ऐप का कोई लेना देना नहीं है। आप पहले की ही तरह पेटीएम ऐप की सर्विसेस का इस्तेमाल कर सकेंगे।

By WE NEWS

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *