ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस याचिका में मस्जिद के वजूखाने की सर्वे की मांग की गई है। साथ ही याचिका में कहा गया है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को बिना शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए सर्वे करने का निर्देश दिया जाए।
हिंदू पक्ष का कहना है कि वजूखाना काशी विश्वनाथ का मूल शिवलिंग है। बता दें, हिंदू पक्ष की ओर से वजूखाने की सर्वे की मांग ऐसे समय पर की गई है, जब 20 जनवरी को इसकी सफाई की गई थी। वजूखाने में मछलियां मर गई थीं, जिसे बाद में सफाई कर के बाहर निकाला गया।
यहां आपकी जानकारी के बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस बीच मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से संबंधित मामले की सुनवाई अप्रैल तक स्थगित कर दी है। कोर्ट ने संबंधित पक्षों को अपनी दलीलें पूरी करने का निर्देश दिया है।