WE News

अस्पताल से निकलते ही Mithun Chakraborty ने बताया पीएम की नाराजगी की वजह

WE NEWSWE NEWS

Mithun Chakraborty told the reason for PM's displeasure

हिंदी सिनेमा के दिग्गज व मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उनकी तबियत खराब चल रही थी, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल से निकलकर अभिनेता ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि जब वो हॉस्पीटल में थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उन्हें फोन कर के उनका हालचाल जाना था। 


PM मोदी ने लगाई अभिनेता को डांट

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जब वो स्थिर हो गए थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया था। पीएम ने उनका हालचाल पूछा और उन्हें डांट भी लगाई है। अभिनेता ने कहा कि पीएम ने उन्हें अपना ख्याल रखने के लिए कहा। 

वहीं अपने सेहत के बारे में बताते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें कोई समस्या नहीं है, वो बिल्कुल ठीक है। अभिनेता ने कहा, “मुझे अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा। चलो देखते हैं। वैसे में जल्द ही काम करना शुरू कर सकता हूं, शायद कल से ही।”


Mithun Chakraborty को थी सीने में दर्द की शिकायत

यहां आपको बता दें कि 10 फरवरी को मिथुन चक्रवर्ती के सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की निगरानी में अभिनेता का इलाज चला और वो अब ठीक हो गए हैं।

By WE NEWS

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *