रामायण में शबरी की विशेष चर्चा है। उन्हें भगवान राम के प्रति अपनी भक्ति के लिए जाना जाता है। मालूम हो जब भगवान राम वनवास में थे तब शबरी ने उन्हें आधा खाया फल खिलाया था। हालांकि, प्रभु श्री राम ने ये नहीं देखा कि फल जूठे हैं बल्कि शबरी का उनके (राम) प्रति प्रेम देखा। वहीं अब शबरी और राम के इसी किस्से पर आधारित बिहार की लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने एक भजन गाया है। इस भजन की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। मैथिली ठाकुर का गीत सुनकर पीएम मंत्रमुग्ध हुए।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने X अकाउंट पर लिखा, “अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अवसर देश भर में मेरे परिवार के सदस्यों को भगवान श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़ी हर घटना की याद दिला रहा है. ऐसी ही एक भावनात्मक घटना शबरी से जुड़ी है. सुनिए, मैथिली ठाकुर ने इसे कैसे पिरोया है.”
बिहार और मिथिला की बेटी के रूप में पहचान बनाने वाली मैथिली ठाकुर ने हाल ही में एक भजन अपने सोशल मीडिया पर डाला था। मैथिली के इस भजन को काफी लोग पसंद कर रहे हैं। वहीं अब पीएम ने भी उकने भजन की तारीफी की है। मैथिली ने गाया, “शबरी सवारे रास्ता आएंगे राम जी…”।
बता दें, इससे पहले पीएम ने बिहार से ही आने वाली लोकगायिका स्वाति मिश्रा (Folk Singer Swati Mishra) के गाने की भी तारीफ की थी। स्वाति ने भी राम भजन गाया था। वहीं अब पीएम ने मैथिली की तारीफ की है। मैथिली ने पीएम के X की पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है।