हाल ही में ‘एक्स-मेन: डेज ऑफ द फ्यूचर पास्ट’ फिल्म के एक्टर एडन कैंटो की कैंसर से मौत हो गई। एडन कैंटो 42 साल के थे और उनके दुनिया छोड़कर चले जाने से उनके फैंस दु:खी हैं। वैसे ये पहली बार नहीं जब बहुत ही कम उम्र में किसी अभिनेता या अभिनेत्री की मृत्यु कैंसर से हो गई हो। बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने कैंसर से लड़ते-लड़ते इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
इरफ़ान ख़ान को कैंसर ने बहुत कम उम्र में हमसे छीन लिया। इरफ़ान ने ‘द लाइ ऑफ पाई’, ‘पीकू’, ‘करीब करीब सिंगल’ आदि फिल्मों में काम किया था। इरफ़ान अपने समय के बेहतरीन कलाकारों में से एक थे।
चॉकलेटी हीरो के नाम से चर्चित ऋृषि कपूर को भी कैंसर ने हमसे छीन लिया। उनका इलाज न्यूयॉर्क में चलता था। लेकिन काफी समय तक कैंसर से लड़ने के बाद आखिकार उनकी मृत्यु हो गई।
संजय दत्त की मां और पुरानी अभिनेत्री नरगिस दत्त का जन्म 1 जून 1929 को कोलकाता में हुआ था। नरगिस अपने समय की मशहूर अदाकारा थीं। नरगिस ने अपने समय में ‘दीदार’, ‘चोरी-चोरी’, ‘बरसात’ जैसी फिल्में की थीं। मदर इंडिया फिल्म ने नरगिस को एक अलग पहचान दिलाई थी। नरगिस को पैनक्रियाइज में कैंसर था। उनका इलाज़ न्ययॉर्क में चला था। फिर उन्हें भारत लाया गया और आखिरकार, 3 मई 1981 को उनका निधन हो गया।
#bollywoodnews #actordiedofcancer #irfankhan #latestnews #newsinhindi
[…] https://wenewsgroup.com/these-3-actors-died-of-cancer/ […]