विश्व में हर तरफ कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कैंसर एक गंभीर बीमारी है। यह बहुत ही घातक और जानलेवा है। कई सारे लोग इस बीमारी का इलाज कराते हुए अपनी जमा पूंजी गंवा बैठते हैं। भारत में हर साल लाखों लोग कैंसर के कारण मौत के घाट उतर जाते हैं। WHO की कैंसर एजेंसी, इंटरनेशनल फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (आईएआरसी) ने इस बीमारी के वैश्विक बोझ का नवीनतम अनुमान जारी किया है।
WHO ने 115 देशों का रिजल्ट किया प्रकाशित
WHO की एजेंसी द्वारा जो रिपोर्ट साझा किया गया है उसमें कुल 115 देशों के सर्वे का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है, जिसके अनुसार ज्यादातर देशों में कैंसर रोगियों पर पर्याप्त खर्च नहीं किया जा रहा है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2022 में दुनियाभर में दो करोड़ कैंसर के नए मामले सामने आए और सिर्फ कैंसर के कारण 97 लाख लोगों की मौत भी हुई है। साथ ही बताया गया कि कई जगहों पर इस बीमारी के इलाज की स्थिति भी बेहद खराब है। इस बीमारी के डिटेक्ट किए जाने के बाद पांच साल तक कैंसर से लड़कर जिंदा रहने वाले लोगों की अनुमानित संख्या 5.35 करोड़ है।
भारत में कैंसर की स्थिति
WHO की रिपोर्ट के अनुसार केवल भारत में कैंसर के 14,13, 316 नए मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को कैंसर होता है। साल 2022 में जहां भारत में 691,178 पुरुषों को कैंसर हुआ है वहीं 722,138 महिलाएं इस बीमारी की शिकार बनीं। महिलाएं ज्यादातर ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हुईं। भारत में 192,020 नए मामलों के साथ ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों का अनुपात सबसे ज्यादा है।
भारत में कौन-कौन से कैंसर ज्यादा फैल रहे हैं?
भारत में ब्रेस्ट कैंसर के बाद, होंठ और ओरल कैविटी के कैंसर के सबसे ज्यादा मामले मिले। होंठ और ओरल कैविटी के 143,759 नए मामले आए जोकि कुल मरीजों का 10.2 प्रतिशत है। इसके बाद गर्भाशय ग्रीवा और गर्भाशय के 127,526 नए मामले आए जोकि कुल मामलों का 9 प्रतिशत है। भारत में लंग कैंसर यानी फेफड़ों के कैंसर के 81,748 मामले आए जो कि कुल मामलों का 5.8 प्रतिशत है और ग्रासनली कैंसर के 70,637 नए मामले पाए गए जो कि 5.5 प्रतिशत है।
क्या 2025 तक बढ़ जाएगा कैंसर?
दुनिया में कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह काफी चिंताजनक है। इस रिपोर्ट के अनुसार, लगभग हर पांच में से एक व्यक्ति को कैंसर हो जाता है। इतना ही नहीं हर 9 में से एक पुरुष और 12 में से एक महिला की कैंसर से मृत्यु हो जाती है।
WHO के अनुसार, साल 2050 तक दुनिया भर में कैंसर के मरीजों की संख्या में 77 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने का अनुमान है और इस खतरनाक बीमारी के सालाना मामले 35 मिलियन पहुंच जाएंगे।