WE News

Cervical Cancer को लेकर क्या Poonam Panday करेंगी केंद्र सरकार के लिए प्रचार? 

WE NEWSWE NEWS

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे सरकार के सर्वाइकल कैंसर कैंपन का चेहरा बन सकती हैं। पिछले कुछ दिनों से पूनम पांडे चर्चा में हैं। पूनम पांडे ने पहले यह खबर फैलाई की वो इस दुनिया में नहीं रहीं और फिर सामने आकर बताया कि वो सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुकता फैला रही थीं।

इस बीच खबर है कि पूनम पांडे सरकार के सर्वाइकल कैंसर कैंपेन का हिस्सा बन सकती हैं। एक खबर के मुताबिक, पूनम पांडे और उनकी टीम की यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री से बाचतीच चल रही है। पूनम पांडे सरकार के सर्वाइकल कैंसर को लेकर चल रहे अवेयरनेस प्रोग्राम की ब्रांड एंबेसडर बन सकती हैं। हालांकि, इस खबर में कितनी सच्चाई है हम इसकी पुष्टि नहीं करते।

बता दें कि हाल ही में पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी पीआर टीम ने एक्ट्रेस के मौत की झूठी खबर पोस्ट की थी। पोस्ट में बताया गया था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से एक्ट्रेस का निधन हो गया है। इस खबर ने सभी को हैरानी में डाल दिया था। लेकिन अगले ही दिन पता चला कि यह खबर फर्जी थी और पूनम ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए ये स्टंट किया था।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *